सकट चौथ पर जमुनहा के बाजारों में रौनक:शकरकंद और तिल की खरीदारी में तेजी, दाम भी बढ़े

3
Advertisement

श्रावस्ती/जमुनहा। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मंगलवार को मनाए जाने वाले सकट चौथ पर्व को लेकर जमुनहा ब्लॉक के स्थानीय बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है। जमुनहा बाजार, हरदत्तनगर गिरंट बाजार, भिनगा रोड बाजार और कटरा चौराहा क्षेत्र में पर्व से जुड़ी सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है। सकट चौथ के अवसर पर उपयोग होने वाले शकरकंद (गंजी), तिल और गुड़ की जमकर खरीदारी हो रही है। इस वर्ष इन वस्तुओं के दामों में वृद्धि के बावजूद श्रद्धालुओं की मांग में कोई कमी नहीं आई है। जमुनहा बाजार में शकरकंद विक्रेता रमेश गुप्ता ने बताया कि इस बार शकरकंद के दाम पिछले साल के मुकाबले बढ़े हैं, फिर भी मांग बरकरार है। वहीं, भिनगा रोड स्थित तिल-गुड़ व्यापारी मुन्नालाल वर्मा का कहना है कि काले तिल के दाम बढ़ने के बावजूद महिलाएं व्रत के लिए आवश्यक मात्रा में खरीदारी कर रही हैं। हरदत्तनगर गिरंट बाजार में गुड़ बेच रहे व्यापारी शिवकुमार यादव ने बताया कि गुड़ के दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पर्व को देखते हुए बिक्री अच्छी चल रही है। कटरा चौराहे पर तिल की दुकान लगाने वाले सलमान अली के अनुसार, सफेद और काले दोनों तरह के तिल की मांग बराबर बनी हुई है। वर्तमान में स्थानीय बाजारों में काला तिल 135 से 140 रुपये प्रति किलो, सफेद तिल 120 से 125 रुपये प्रति किलो, गुड़ 60 रुपये प्रति किलो और शकरकंद 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। महंगाई के बावजूद सकट चौथ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। मंगलवार को महिलाएं व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान गणेश और चंद्रदेव की पूजा करेंगी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। जमुनहा क्षेत्र के बाजारों में दिख रही रौनक सकट चौथ पर्व के प्रति गहरी आस्था और परंपरा को दर्शाती है।

यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:तुलसीपुर ब्लॉक की सेओ चरण दीह पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement