पीस पार्टी के नेता AIMIM में शामिल:डुमरियागंज में पार्टी को लगा बड़ा झटका

6
Advertisement

उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल के बीच डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को पीस पार्टी ऑफ इंडिया को बड़ा झटका लगा। पार्टी के कद्दावर नेता अरबाब फारूकी ने अपने समर्थकों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोमवार दोपहर 2 बजे स्थानीय सरयू नहर निरीक्षण भवन के सामने बरई बंगवा स्थित मार्केट में AIMIM के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में अरबाब फारूकी ने औपचारिक रूप से पार्टी का दामन थामा। कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। AIMIM में शामिल होने के अपने निर्णय पर अरबाब फारूकी ने कहा कि वे पार्टी की जनहितैषी नीतियों और वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ने के जज्बे से प्रभावित हैं। उन्होंने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के लिए उम्मीद की किरण है। फारूकी के अनुसार, AIMIM की नीतियां स्पष्ट हैं और यह पार्टी गरीब जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने में सक्षम है। उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से क्षेत्र के विकास और अधिकारों की लड़ाई को एक नया मंच और नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विजन की भी सराहना की। इस राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान शम्स तबरेज, समीर चौधरी, अब्दुल रहमान, अरमान, मौलाना अब्दुर्रकीब, शमीम अहमद, नायाब फारुकी, नदीम फारुकी, सरताज फारुकी, हकीक, नसीम चौधरी, जमाल अहमद और रियाज अहमद सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अरबाब फारूकी के इस कदम से क्षेत्र में AIMIM की स्थिति मजबूत होगी और आगामी चुनावों में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आ सकता है।
यहां भी पढ़े:  अमरहवा PHC पर जन आरोग्य मेले का निरीक्षण:SRM टीम को करेगी निरीक्षण, CMO ने तैयारियों का जायजा लिया
Advertisement