बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महूघाट रोडवेज के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही हरैया पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी हरैया पहुंचाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान शिवचंद्र, बद्रीनाथ, हिमांशु और रामशंकर के रूप में हुई है। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक हरैया और तहसीलदार सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर तैनात सिपाही योगेश कुमार की तत्परता और सूझबूझ से घायलों को समय पर उपचार मिल सका, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।


















