सिद्धार्थनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत: तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

41
Advertisement

सिद्धार्थनगर में जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के ककरही पुल के पास शनिवार दोपहर 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू पिकअप ने मोटरसाइकिल पर सवार चार दोस्तों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर तहसील में तहसीलदार की पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, तहसीलदार पर मारपीट और दूसरी शादी का आरोप

ये है मामला

पुलिस के अनुसार, चारों दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांसी जा रहे थे। ककरही पुल के पास सामने से आ रही पिकअप ने बेकाबू होकर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सभी युवक सड़क पर गिर गए।

युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

हादसे में थाना लोटन क्षेत्र के बनियाडीह निवासी मंगेश (19) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार अन्य घायल युवकों की पहचान बनियाडीह निवासी कल्लू (20), शनि (20) और कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के जीतपुर निवासी राजेश के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर पहुंचाया।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: डीजे ट्रॉली टकराने से गिरी दीवार, विसर्जन यात्रा के दौरान 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल

डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हालांकि, कल्लू और शनि के परिजनों ने उन्हें सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राजेश का इलाज माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है।

 

 

Advertisement