श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के यादव पुरवा भगवानपुर बनकट गांव में शनिवार को धान की कटाई कर रहे ग्रामीणों को खेत में एक ड्रोन कैमरा पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही इकौना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह ड्रोन किसका है और खेत में कैसे पहुंचा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष इकौना अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कार्यवाही की जा रही है।