श्रावस्ती में सब्जी विक्रेता पर हमला: इकौना बाईपास पर घायल, अस्पताल में भर्ती

34
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना बाईपास पर शुक्रवार देर शाम एक सब्जी विक्रेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में मोहम्मद समीम नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहम्मद समीम की बाईपास पर सब्जी की दुकान है। बताया जा रहा है कि किसी मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खेत में मिला ड्रोन कैमरा: पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरू

हमले के बाद आसपास के लोगों ने समीम को बचाया। परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत एक निजी वाहन से इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisement