श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र से एक युवक सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
परसोहना ग्राम पंचायत के अकाल पुरवा निवासी आसाराम यादव सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने बच्चों का मोबाइल ठीक कराने जमुनहा बाजार गए थे। यह जानकारी उनके परिवार ने दी है।
आसाराम की पत्नी मीना के अनुसार, रात करीब 8 बजे घर लौटते समय आसाराम ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया है और उनकी जान को खतरा है। आसाराम ने मदद की गुहार लगाते हुए कुछ व्यक्तियों के नाम भी बताए थे।
इस सूचना पर गांव के लोग मनकौरा-भट्ठा कुट्टी मार्ग पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। परिजनों ने रातभर आसाराम की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
मंगलवार दोपहर गांव के बाहर लापता आसाराम की मोटरसाइकिल खड़ी मिली। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच और युवक की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मीना ने आरोप लगाया है कि करीब 15 दिन पहले गुलशन चार भाई, उनके पिता और मां ने उनके पति आसाराम को पीटा था। उस समय विपक्षी दूध देने निकले थे और आसाराम पर गाली देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी, जिसके बाद सुलह हो गया था।
फिलहाल, आसाराम का पता नहीं चल पाया है और परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सर चार दिन बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा है, पुलिस ने FIR भी नहीं दर्ज की है, जबकि पत्नी खुद बता रही है कि 15 दिन पहले कुछ लोगों ने उसके पति की पिटाई की थी, इसी मुद्दे पर भेजी है।