महराजगंज: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बछड़ा घायल, दो दिन तक इलाज के लिए भटका

11
Advertisement

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत परतावल–पनियरा मार्ग पर एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हुए बछड़े को दो दिन तक इलाज के लिए भटकना पड़ा। जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

गौशाला में नहीं मिले जिम्मेदार

घटना दो दिन पहले रात में हरपुर तिवारी चौराहे के समीप हुई, जब एक तेज रफ्तार वाहन ने परतावल की दिशा से आ रहे एक बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सड़क से हटाकर किनारे किया।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: सोहगीबरवा में आग से चार घर खाक, प्रशासन ने पहुंचाई तत्काल राहत

स्थानीय निवासियों, जिनमें अवनीश तिवारी, संदीप वर्मा, लाल बहादुर और अन्य शामिल थे, ने बताया कि वे घायल बछड़े को लेकर लगातार दो दिन तक अन्हया स्थित गौशाला गए, लेकिन वहाँ कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला।

ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर भारी रोष व्यक्त किया और कहा कि गौशालाओं के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण बेसहारा और घायल मवेशियों को समय पर देखभाल नहीं मिल पा रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के 5 गांवों को लूटने की धमकी: अज्ञातों ने घर की दीवार पर चिपकाया 'सुलताना डाकू' के नाम का पोस्टर

परतावल गौशाला भेजा गया

ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद, शनिवार शाम को घायल बछड़े को आखिरकार परतावल स्थित ढाठर टोला गौशाला भेजा गया, जहाँ उसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

बीडीओ परतावल, संतोष कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लिया और बताया कि बछड़े की टांग टूट गई है। उन्होंने पुष्टि की कि उसे गौशाला भेजवाकर समुचित उपचार कराया जा रहा है। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  पुलिस पर सवाल: 'सुरक्षा' के दावों की खुली पोल..वारदात पर वारदात: निचलौल पुलिस का 'ठीक है' आश्वासन; चोर भागे, पुलिस न आई
Advertisement