हापुड़ जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक ट्रक और कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भिड़ंत से पलटे वाहन, लगा लंबा जाम
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंबाइन मशीन दोनों पलट गए। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया।
हादसे में घायल होने वालों में ट्रक चालक गुफराज (निवासी पिपलैड़ा गांव) और कंबाइन मशीन पर सवार बरेली निवासी चार लोग—अरबाज, जिशान, फय्यूम और मिराजूल—शामिल थे।
सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मिराजूल की मौत हो गई। अन्य चार घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस ने यातायात कराया सामान्य
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया।
कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक मिराजूल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जाँच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।