बलरामपुर जनपद के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झाँसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जबकि अपहृता को मिशन शक्ति टीम द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है।
शादी का झाँसा देकर भगाने का आरोप
जानकारी के अनुसार बताते चले की थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के धनौड़ा निवासी वादी ने लिखित तहरीर दी थी कि इरशाद पुत्र फतेह बहादुर (निवासी सेमरी मश0 धनौड़ा) उनकी नाबालिग पुत्री को शादी का झाँसा देकर भगा ले गया है। इस संबंध में थाना महराजगंज तराई पर मुकदमा संख्या 85/2025 (धारा 137(2)/87 बीएनएस) बनाम इरशाद पंजीकृत किया गया था।
‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार, ‘मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)’ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी ललिया देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
थाना पुलिस टीम और मिशन शक्ति टीम ने लगातार प्रयास कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद, घटना की पुष्टि होने पर नामित वांछित अभियुक्त इरशाद पुत्र फतेह बहादुर को कौवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।