सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत को बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी राहत मिली है। नगर की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यहां 400 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने किया।
इटवा नगर पंचायत को मिला 400 केवी ट्रांसफार्मर: अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, बिजली समस्या से मिलेगी राहत
इस नए ट्रांसफार्मर से नगरवासियों को सुचारु और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। अध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि नगर की जनसंख्या और व्यावसायिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ी है। इस दृष्टि से नया ट्रांसफार्मर लगाना समय की आवश्यकता थी।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन जनता की सुविधा और विकास को प्राथमिकता देता है। इसी क्रम में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने का यह कदम उठाया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी नगर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर सभासद राम अनुज उपाध्याय, सुनील जायसवाल, रहतुल्लाह, चंदन कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।