हिमांशी शुक्ला ने पहली बार में पास की नीट:अमेठी मेडिकल कॉलेज में मिला MBBS में प्रवेश

5
Advertisement

ग्राम सोनापार निवासी हिमांशी शुक्ला ने अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित नीट (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें अमेठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश मिला है, जिससे गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बचपन से ही मेधावी रहीं हिमांशी ने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सेंट माइकल कॉलेज, मनकापुर से उत्कृष्ट अंकों के साथ पूरी की थीं। उनकी यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। हिमांशी के पिता श्री अनिल कुमार शुक्ल पेशे से एक व्यापारी हैं। उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में भी हर्ष का माहौल है। बेटी की इस उल्लेखनीय सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान आनंद मिश्रा, हरिवंश सिंह, भानु प्रकाश मिश्रा, राम तीरथ शुक्ला, शिव बहादुर सिंह और सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिमांशी और उनके परिवार को बधाई दी है।
यहां भी पढ़े:  ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका यादव निलंबित:कप्तानगंज में पंचायत अधिकारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Advertisement