कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू घाटों पर उमड़ी आस्था:श्रद्धालुओं ने स्नान कर सुख-समृद्धि की कामना की

5
Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बस्ती जिले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पौराणिक सरयू नदी के नौरहनी घाट और रखौना क्षेत्र में मनोरमा नदी के सोधिया घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। स्नान के उपरांत उन्होंने दान-पुण्य किया और परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। इस धार्मिक आयोजन के दौरान क्षेत्रीय लोग, जिनमें विश्वजीत अरुण मिट्ठू भी शामिल थे, मौजूद रहे। क्षेत्रीय लोगों ने भी इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में दो नाबालिग लड़कियां बरामद:पुरानी बस्ती पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में की कार्रवाई
Advertisement