ऑपरेशन में लापरवाही: सीएमओ ने अस्पताल का संचालन बंद कराया:मरीज के शरीर में टांके न लगाने की शिकायत पर टीम कर रही जांच

3
Advertisement

श्रावस्ती के भिनगा स्थित उर्मिला अस्पताल का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बंद करा दिया है। अस्पताल पर एक महिला मरीज के ऑपरेशन के बाद शरीर के अंदर टांके न लगाने का गंभीर आरोप लगा है। सोनपुर निवासी मोहम्मद आजाद ने अपनी बहन हसीना के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा था। मोहम्मद आजाद के अनुसार, उनकी बहन हसीना को बच्चेदानी में गांठ की समस्या थी। इसके इलाज के लिए उन्हें उर्मिला अस्पताल भिनगा लाया गया। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने 7 अक्टूबर 2025 को ऑपरेशन कर बच्चेदानी हटा दी, लेकिन ऑपरेशन के बाद अंदर टांके नहीं लगाए और केवल बाहरी टांके लगाकर छोड़ दिया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ऑपरेशन के अगले दिन मरीज की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उर्मिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बहराइच के अस्पताल रेफर कर दिया। वहां तीन दिन तक इलाज चला, लेकिन मरीज को आराम नहीं मिला और उसकी स्थिति और खराब हो गई। परिवार का आरोप है कि मरीज को लखनऊ ले गए। जहां हुई जांच में पता चला कि बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद अंदर टांके नहीं लगाए गए थे, जिसके कारण मरीज की हालत बिगड़ी। परिवार के अनुसार, अब तक इलाज पर लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल का संचालन बंद करा दिया है। सीएमओ ने बताया कि एक तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। जो उन्हें जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने यह भी कहा कि उनके द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है, लेकिन समस्या तब आती है जब शिकायतकर्ता जांच आगे बढ़ने पर पीछे हट जाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि यदि पीड़ित दृढ़ता से खड़ा रहे और प्रमाण उपलब्ध कराए, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यहां भी पढ़े:  महसी में मामूली कहासुनी में युवक पर बांका से हमला: 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती - Mahsi News
Advertisement