कार्तिक पूर्णिमा पर जालिमनगर घाघरा में हजारों ने किया स्नान: शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ, भंडारा व मेले का आयोजन – Urra(Motipur) News

4
Advertisement

बहराइच के जालिमनगर स्थित घाघरा नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग नदी तट पर पहुंचे और गंगा स्नान के बाद दीपदान व अन्य पुण्यकारी कार्य किए। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर स्थित जालिमनगर में लगभग एक दर्जन स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे थे। इनमें उर्रा, नौबना, मधवापुर, हरखापुर पैरुआ, मंझरा और गिरगिट्टी जैसे ग्राम सभाओं के लोग शामिल थे। नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सुबह से ही शुरू हुए इस पाठ में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और शिव मंदिर में जल चढ़ाकर प्रसाद अर्पित किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाघरा नदी में डुबकी लगाने के बाद सामूहिक सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी और हवन किया। शिव मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही, शिव मंदिर के सामने एक मेला भी लगा, जिसमें आए लोगों ने खरीदारी की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों की पुरानी मूर्तियों, हवन सामग्री और शादी के मौर को नदी में प्रवाहित किया। कुछ लोगों ने नाव से नदी की सैर का भी आनंद लिया। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद था।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के सीताद्वार मंदिर में मेले की तैयारियां पूरी:5 नवंबर को लगेगा कार्तिक पूर्णिमा मेला, श्रद्धालुओं का आना शुरू
Advertisement