श्रावस्ती में कंबाइन मशीन से कटाई, बच्चों की जान को:धान बटोरने के लिए मशीन के पीछे दौड़ रहे बच्चे, लापरवाही पड़ सकती है भारी

4
Advertisement

श्रावस्ती के जमुनहा क्षेत्र में धान की कटाई के दौरान कंबाइन मशीनों के पीछे छोटे बच्चों का दौड़ना एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। खेतों में बची हुई धान की बालियां बटोरने के लालच में बच्चे मशीनों के बेहद करीब आ जाते हैं, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। दरअसल यह लापरवाही कई स्थानों पर देखी जा रही है, जहां कंबाइन मशीनें एक ओर धान की कटाई कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चे उनके ठीक पीछे दौड़ रहे हैं। यदि मशीन को बिना देखे पीछे किया जाता है या जरा सी भी चूक होती है, तो यह बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों को काफी प्रभावित किया था, जिससे खेतों में कटी हुई फसलें भीग गई थीं। अब धूप निकलने के बाद किसान जल्दबाजी में कंबाइन मशीनों से धान की कटाई करवा रहे हैं, ताकि फसल को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके। उन्हें दोबारा बारिश होने पर फसल को भारी नुकसान होने का डर है। इस जल्दबाजी और लापरवाही के बीच, प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ बच्चों के परिजनों को भी इस गंभीर खतरे पर ध्यान देने की आवश्यकता है। संभावित हादसों से बचने के लिए बच्चों को कंबाइन मशीनों से दूर रखना और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में नेपाली युवक गंभीर घायल:बाइक दीवार से टकराने पर हादसा, दो अन्य भी चोटिल
Advertisement