श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र वर्णन से भागवत कथा संपन्न:सादुल्लानगर के चैनवापुर में पंडित प्रीतम शास्त्री ने किया भावपूर्ण वर्णन

4
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित गूमा फातिमा जोत के चैनवापुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। कथा के अंतिम दिवस पर कथा व्यास पंडित प्रीतम अभिनाश शास्त्री ने श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। पंडित शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और उनके सखा सुदामा के स्नेहपूर्ण मिलन और स्वागत का प्रसंग सुनाए जाने पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा स्थल ‘जय श्रीकृष्ण’ और ‘राधे-राधे’ के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर संगीतकार इंद्रबली गुप्ता ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो गया। कथा श्रवण के लिए क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य यजमान श्रीमती शकुंतला मिश्रा और आलोक मिश्रा थे। मिश्र परिवार से महेश मिश्रा, सुनीता मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, जय ओम मिश्रा, साधना मिश्रा, ईशा मिश्रा, अक्षांश मिश्रा, प्रबल मिश्रा और प्रगति मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में यातायात माह का शुभारम्भ:एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन, लोगों को किया जागरूक
Advertisement