श्रावस्ती के जोरडीह स्थित बिकवाघाट में स्नान दान पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती के अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर रहा। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। भीड़ प्रबंधन के तहत, साइकिल, मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों को मेले परिसर से बाहर खड़ा कराया गया। इससे मेले के अंदर आवागमन सुचारु बना रहा। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रमवापुर चौकी प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने पूरे समय स्थिति पर निगरानी रखी।









































