बौंडी के सिलौटा घाट पर रामघाट मेला: कार्तिक पूर्णिमा पर लगती है आस्था की डुबकी, दो दिन चलेगा मेला – Kaudaha(Mahsi) News

6
Advertisement

बौंडी क्षेत्र के सिलौटा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय रामघाट मेला शुरू हो गया है। इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं और घाघरा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। श्रद्धालु राम जानकी मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं और मेला परिसर में लगी दुकानों से खरीदारी करते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है। यह मेला ‘रामघाट मेला’ के नाम से प्रसिद्ध है, हालांकि 25 वर्ष पूर्व घाघरा नदी ने रामघाट मेले की मूल भूमि को काट दिया था। इसके बावजूद, मेले के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। ऐसी मान्यता है कि मेले में लाई, मूंगफली, सिंघाड़ा, मूली और मिष्ठान की खरीदारी कर तुलसी पूजन किया जाता है। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सहित सभी आयु वर्ग के लोग मेले का आनंद लेने आते हैं। रामघाट मेले की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की जाती है, जिसमें साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था शामिल है। मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ भी होता है। मेले की सुरक्षा बौंडी पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जाती है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की:पात्र मत्स्य पालकों तक लाभ पहुंचाने और अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए
Advertisement