पेड़ से लटका मिला युवक का शव:तुलसीपुर पुलिस जांच में जुटी, शिनाख्त नहीं हो पाई

2
Advertisement

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में एक लगभग 25 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह स्वयं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी है। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में संकरे रास्ते और नाली से परेशानी:ग्राम बरावा हरगुन में आवागमन बाधित, लोग परेशान
Advertisement