सिद्धार्थनगर। थाना मिश्रौलिया पुलिस ने बुधवार को ग्राम रतनपुर में एक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं के बारे में जागरूक किया गया और सुरक्षा व सहायता सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। क्षेत्राधिकारी इटवा सुबेन्दु सिंह एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों को आधुनिक कानून व्यवस्था और त्वरित पुलिस सहायता के विभिन्न माध्यमों से अवगत कराया।चौपाल में विशेष तौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पर जोर दिया गया। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की सूचना तुरंत उचित हेल्पलाइन पर दें, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।जागरूकता हेतु प्रमुख हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए, जिनमें 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सहायता), 1098 (चाइल्ड केयर हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 101 (अग्निशमन सेवा), 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
मिश्रौलिया पुलिस ने रतनपुर में चौपाल लगाई:ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी
सिद्धार्थनगर। थाना मिश्रौलिया पुलिस ने बुधवार को ग्राम रतनपुर में एक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं के बारे में जागरूक किया गया और सुरक्षा व सहायता सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। क्षेत्राधिकारी इटवा सुबेन्दु सिंह एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों को आधुनिक कानून व्यवस्था और त्वरित पुलिस सहायता के विभिन्न माध्यमों से अवगत कराया।चौपाल में विशेष तौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पर जोर दिया गया। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की सूचना तुरंत उचित हेल्पलाइन पर दें, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।जागरूकता हेतु प्रमुख हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए, जिनमें 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सहायता), 1098 (चाइल्ड केयर हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 101 (अग्निशमन सेवा), 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और पुलिस की इस पहल की सराहना की।









































