गुरु पूर्णिमा पर कई जगह लगे मेले:मल्हीपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अगले दिन भी लगेंगे मेले

4
Advertisement

मल्हीपुर थाना क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने स्नान किया और मेले देखने की तैयारी की। कथरा माफी के हनुमानगढ़ी मंदिर, जगपति धाम मंदिर और बाबा जंगल दास कुट्टी सहित कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। हालांकि, इन आयोजनों में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई। थाना प्रभारी मल्हीपुर अंकुर वर्मा ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कुछ स्थानों पर, जैसे परसा और बन गई बाजार में, अगले दिन भी मेले लगने की संभावना है। तहसील जमुनहा के हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र में स्थित रानी कोठार पर गुरुवार को ‘नहान मेला’ लगेगा। यह मेला हरदत्त सिंह राजा के समय से कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन से आयोजित होता आ रहा है और आज भी इसकी परंपरा जारी है। यह मेला दूर-दराज से आने वाले लोगों के बीच हरदत्त नगर गिरन्ट के मशहूर सरौता के लिए जाना जाता है। मेले प्रांगण में बड़े-बड़े झूले और नौटंकी नृत्य का भी आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं।

यहां भी पढ़े:  आदर्श नगर पालिका ने 'हर घर बाल्टी योजना' शुरू की: शहर को कूड़ा मुक्त बनाने की पहल, पर सड़कों पर ढेर - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement