कामन रिव्यू मिशन टीम ने डीएम से की मुलाकात:बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया

5
Advertisement

बलरामपुर। कामन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम ने जनपद के भ्रमण के बाद डीएम से मुलाकात की। टीम ने भ्रमण के दौरान देखी गई स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं और प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। टीम ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यों और योजनाओं का क्रियान्वयन संतोषजनक पाया गया है। यह मुलाकात बलरामपुर में हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने टीम को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसका उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में डीएम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया:समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Advertisement