बस्ती में चौरासी कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है। बुधवार शाम चित्रकूट से संतों का एक जत्था मखौड़ा धाम पहुंचा।गुरुवार की भोर में सैकड़ों संतों ने मनोरमा नदी में स्नान और पूजन के बाद परिक्रमा शुरू करेंगे। यह परिक्रमा चित्रकूट चौरासी कोसी परिक्रमा समिति द्वारा आयोजित की जा रही है। गोविंद दास के संचालन में लगभग पांच सौ श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होंगे। मखौड़ा धाम से शुरू हुई यह यात्रा रामरेखा मंदिर पहुंचेगी, जहां दर्शन-पूजन के बाद रात्रि विश्राम किया जाएगा। अगले दिन संत पुनः यात्रा पर निकलेंगे और उनका अगला पड़ाव हनुमान बाग चकोही होगा। यह परिक्रमा बस्ती, गोंडा, अयोध्या और अंबेडकर नगर समेत पांच जिलों से होकर गुजरेगी। संतों का यह जत्था 27 नवंबर को वापस मखौड़ा धाम पहुंचकर परिक्रमा का समापन करेगा।









































