बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार शाम एक अज्ञात बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अयोध्या से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान जीजीरामपुर लजघटा निवासी 25 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। उनके साथ मोटरसाइकिल पर पचवस निवासी 35 वर्षीय राधेश्याम पुत्र बेचू और रामगढ़ निवासी 30 वर्षीय भोनू (पिता अज्ञात) सवार थे। ये सभी अयोध्या में मजदूरी का काम करते थे। शाम करीब 7 बजे, भदोई गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही एक अज्ञात बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल करीब 50 मीटर तक हाईवे पर घसीटती चली गई। इस दौरान तीनों युवक बस में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते रहे। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक अतुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधेश्याम और भोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत छावनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विक्रमजोत चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह और हेड कांस्टेबल विक्रांत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और दोनों घायलों को सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे और उन्हें पीछे से एक अज्ञात बस ने टक्कर मारी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। तीनों युवक रामघाट स्थित एक ठेकेदार के लिए पेंटिंग का काम करते थे।









































