श्रावस्ती के लखराव बाग मेले में पहले दिन भीड़:कार्तिक पूर्णिमा मेले में उमड़ी भीड़, दुकानों पर लगी लंबी कतारें

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर रानी स्थित लखराव बाग में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी। दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। मेले में सुबह से ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बच्चों, महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मिठाइयों, खिलौनों, कपड़ों और झूलों की दुकानों पर विशेष रूप से भीड़ रही। मेले का माहौल पूरी तरह से धार्मिक और उत्सवमय बना रहा। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में 2.22 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सब्सिडी, ₹1.56 करोड़ ट्रांसफर
Advertisement