श्रावस्ती जिले के डिकौली में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सगरा तालाब पर आयोजित हुआ, जिसमें उम्मीद से अधिक संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मेला सकुशल संपन्न हो गया। डिकौली ग्राम सभा श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक और सोनवा थाना क्षेत्र में स्थित है। मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में सोनवा थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमें सभी हमारे ग्राम वाशी गड़ की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय थी और गांव के सभी लोग मिल कर इस मेले के कार्य क्रम को सकुशल संपन्न किया गया स्थानीय लोगों ने मेले के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।









































