कार्तिक पूर्णिमा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: बहराइच में देर रात तक डटे रहे श्रद्धालु; कीर्तन-जागरण का आयोजन – Risia kasba(Bahraich sadar) News

5
Advertisement

बहराइच के रिसिया स्थित सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला लगा। विश्राम घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर दान-पुण्य किया और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। महिलाओं को खरीदारी करते देखा गया, जबकि बच्चों की भीड़ विशेष रूप से खिलौनों की दुकानों पर दिखाई दी। घाट पर बने शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। सरयू किनारे लोगों ने दीपदान भी किया। विश्राम घाट पर स्थित ब्रह्मलीन संत धुरिया बाबा के आश्रम पर भी काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान सब्जी की दुकानों, चाट व मिठाई की दुकानों बड़ी संख्या भीड़ जुटी रही। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा विश्राम घाट के सचिव महेश मिश्रा पल-पल लेते रहे। मेले के दौरान उनकी टीम ने खोए हुए पत्तों को उनके परिजनों से मिलवाया व हिदायत दी की बच्चों का हाथ पकड़ कर ही मेले का आनंद ले। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिसिया थाने की पुलिस टीम मुस्तैद दिखी। देर रात यहां कीर्तन और जागरण का आयोजन भी किया जायेगा जिसके लिये मेला की समिति ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। इस दौरान कृष्ण चंद यादव, सुरेश यादव, छब्बू, विनोद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बाबा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ:बलरामपुर में कथावाचक ने
Advertisement