न्याय पंचायत लालपुर लैबुडी के अंतर्गत नानुआपुर स्थित खरझार नाला पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आसपास के कम से कम 50 गांवों से लोग पहुंचे। मेले में मिठाई और खिलौनों की दुकानें सजी थीं, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। हालांकि, मेले का मुख्य आकर्षण लट्ठबाजी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में नानुआपुर के प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रामीण अमरनाथ यादव, विश्वनाथ यादव, नान बाबू यादव, राम कुबेर, बुद्धिमान सिंह, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजू यादव (प्रधान पूरेछीटन), पहलाद यादव, नान बाबू पाण्डेय और अमरहवा पुलिस अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नानुआपुर मेले में लट्ठबाजी प्रतियोगिता:खरझार नाला पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगा मेला, 50 गांवों के लोग पहुंचे
न्याय पंचायत लालपुर लैबुडी के अंतर्गत नानुआपुर स्थित खरझार नाला पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आसपास के कम से कम 50 गांवों से लोग पहुंचे। मेले में मिठाई और खिलौनों की दुकानें सजी थीं, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। हालांकि, मेले का मुख्य आकर्षण लट्ठबाजी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में नानुआपुर के प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रामीण अमरनाथ यादव, विश्वनाथ यादव, नान बाबू यादव, राम कुबेर, बुद्धिमान सिंह, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजू यादव (प्रधान पूरेछीटन), पहलाद यादव, नान बाबू पाण्डेय और अमरहवा पुलिस अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।








