राप्ती तट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला:सिद्धार्थनगर के सेमरा शुक्ल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सेमरा शुक्ल में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राप्ती नदी के तट पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया। यह पारंपरिक मेला विगत कई वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है और स्थानीय आस्था एवं सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन चुका है। मेले में बंजरहा, टीकुर, सकारपार, महुलानी बनौली और कोटिया सहित आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक पहुंचे। इस आयोजन ने क्षेत्र में एक उत्सव का माहौल बना दिया। आदर्श रामलीला समिति सेमरा शुक्ल के कलाकारों द्वारा रावण वध, मेघनाद वध और कुंभकर्ण वध जैसे प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। इन प्रस्तुतियों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। मेले में मिठाइयों, खिलौनों, घरेलू सामानों और ग्रामीण हस्तशिल्प की अनेक दुकानें सजी थीं। बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस और लोकगीतों का भी प्रबंध था। प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा एवं यातायात की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 1200 से अधिक महिलाओं को मिला प्रशिक्षण:पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत आत्मरक्षा, सुरक्षा व जागरूकता सिखाई
Advertisement