श्रावस्ती जनपद के भिनगा तहसील क्षेत्र में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला बहादुरपुर गोडपुरवा गांव स्थित बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे लगा। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण नदी तट पर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने पवित्र बूढ़ी राप्ती नदी में स्नान किया। इसके बाद उन्होंने भगवान की आराधना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में हर साल की तरह इस बार भी काफी रौनक रही। यहां तरह-तरह की दुकानें सजी थीं, जिनमें खिलौने और मिठाइयां प्रमुख थीं। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, जबकि महिलाओं ने पूजा सामग्री और पारंपरिक वस्तुओं की खरीदारी की। स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत और भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मेले में आसपास के गांवों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे। यह मेला वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा पर बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे आयोजित यह परंपरा सामाजिक मेलजोल और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करती है।
Home उत्तर प्रदेश कार्तिक पूर्णिमा पर बूढ़ी राप्ती किनारे लगा मेला:श्रावस्ती में श्रद्धालुओं ने किया...






























