टांडा पुल का कमिश्नर-डीआईजी ने निरीक्षण किया:कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

7
Advertisement

बुधवार को मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ कलवारी-टांडा पुल घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुलिस व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, महिला सुरक्षा और बचाव/राहत की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। अधिकारियों ने स्नान क्षेत्र एवं मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात के सुचारु संचालन और भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, ड्रोन/सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, नदी तटों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं राहत दलों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। स्टीमर, नाव और गोताखोरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि स्नान पर्व सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक जयंत यादव, थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  छुट्टा जानवरों से दुर्घटनाएं बढ़ीं:विक्रमजोत में गौशालाओं की व्यवस्था पर उठे सवाल, ए.डी.ओ. पंचायत ने दिया आश्वासन
Advertisement