पूर्व विधायक ने डीएम को भेजा पत्र:बस्ती-डुमरियागंज मार्ग के सुदृढ़ीकरण, गड्ढा भराई की मांग

6
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रुधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बस्ती-डुमरियागंज मार्ग के सुदृढ़ीकरण और गड्ढा भराई का कार्य कराए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 309 रुधौली के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों ने उन्हें सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया। लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व वाला बस्ती-डुमरियागंज मार्ग वर्तमान में बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण प्रतिदिन कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। हालांकि, चैनपुरवा ओवर ब्रिज से जिनवा बरहुआ के बीच तक कार्य करने के बाद शेष कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। देईपार, सल्टौआ, महनुआ, सोनहा, भानपुर, दुबौली सहित अन्य मुख्य चौराहों पर मार्ग के क्षतिग्रस्त और गड्ढेदार होने के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पूर्व विधायक संजय प्रताप ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को मार्ग के चौड़ीकरण, गड्ढा भराई और सुदृढ़ीकरण का कार्य मानक व मजबूती के साथ अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  खरिहा गांव के रास्ते पर जलभराव: ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में परेशानी - Puraina(Payagpur) News
Advertisement