बहराइच में राप्ती तट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू: दुकानें सजीं, बुधवार को हजारों श्रद्धालु करेंगे स्नान – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

4
Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित राप्ती नदी के तट पर मेला सजने लगा है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे। दुकानें तीन दिन पहले से ही सजनी शुरू हो गई हैं। मिर्जापुर तिलक, नानपारा और बहराइच के नवाबगंज क्षेत्र में लगने वाले इस मेले के लिए जानकी गांव के पास राप्ती नदी के होलिया घाट और रसोरवा घाट पर स्नान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पेयजल, पथ प्रकाश और रास्तों को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मेला समिति भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। मेला क्षेत्र और घाट पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस मेले में भारत के साथ-साथ नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। नेपाली श्रद्धालु अक्सर नावों से राप्ती नदी पार कर मेले में पहुंचते हैं और खरीदारी करते हैं। मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले होते हैं, साथ ही बच्चों के खिलौने, कपड़े और प्रसाद की दुकानें भी सजती हैं। जानकी गांव निवासी यदुनंदन मिश्रा और ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि लगभग डेढ़ सदी से राप्ती नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु स्नान करते आ रहे हैं और एक सप्ताह के मेले का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि पहले यह मेला होलिया घाट पर लगता था, लेकिन नदी की कटान के कारण एक दशक से यह जानकी गांव में स्थानांतरित हो गया है।
यहां भी पढ़े:  कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण:बलरामपुर में व्यवस्थाएं परखीं, पौधारोपण भी किया
Advertisement