बलरामपुर में सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास:32 की लागत से आवागमन होगा सुगम, विधायक ने किया उतरौला–तुलसीपुर मार्ग परियोजना का शुभारंभ

5
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने 32 करोड़ रुपये की लागत से उतरौला-तुलसीपुर मार्ग के सात मीटर चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना से उतरौला से देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर तक आवागमन सुगम हो जाएगा। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से संभव हो पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के ‘सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करने की बात कही। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष फणींद्र कुमार गुप्ता, प्रधान अमर नाथ वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सरायखास में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न:छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, बीईओ ने किया शुभारंभ
Advertisement