श्रावस्ती जिले के ईटहिया गांव में सोमवार को साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, ईटहिया निवासी गोंगू (17) और बेरु (16) साइकिल से नासिरगंज बाजार जा रहे थे। ईटहिया मोड़ से बदला-बरदेहरा मार्ग पर पहुंचते ही उनकी भिड़ंत नासिरगंज बाजार की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बंशीराम (55) से हो गई। बंशीराम अपनी बहन सावित्री देवी के साथ गयादत्तपुरवा जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों साइकिल सवार और मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर सड़क संकरी है और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण और गति-नियंत्रण संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Home उत्तर प्रदेश साइकिल-मोटरसाइकिल टक्कर में चार घायल:श्रावस्ती के ईटहिया में हुआ हादसा, अस्पताल में...









































