विक्रमजोत हर्रैया बस्ती के बस्थनवां गांव में पिछले तीन महीनों से दो दर्जन से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति ठप है। 27 जुलाई को बिजली का खंभा गिरने के बाद से विक्रमजोत के 33/11 विद्युत उपकेंद्र के कोहरायें फीडर के अंतर्गत आने वाले इस गांव में विद्युत विभाग अब तक व्यवस्था बहाल नहीं कर पाया है।ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना 27 जुलाई की रात को हुई थी। खेत में लगा एक हाईटेंशन लाइन का पोल अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया था, जिससे लाइन पर लगे तीन अन्य पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। पोल गिरने के तुरंत बाद किसान ने खेत में धान की रोपाई कर दी थी।बिजली विभाग ने तब फसल कटने तक इंतजार करने को कहा था। हालांकि, फसल कटे एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने न तो नए पोल लगवाए हैं और न ही बिजली आपूर्ति दुरुस्त की है। विभाग के कुछ कर्मियों के अनुसार, कुछ घरों में अस्थायी व्यवस्था से बिजली दी जा रही है।बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। गांव निवासी अमित पाण्डेय, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, अरविन्द कुमार और विनोद कुमार सहित कई उपभोक्ताओं ने इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है।इस संबंध में एसडीओ विद्युत अक्षय यादव ने बताया कि जेई को जल्द से जल्द पोल लगवाकर लाइन शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले, विक्रमजोत फीडर के जेई ने तीन महीने पहले ही जल्द ही पोल लगवाकर लाइन बहाल करने की बात कही थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।









































