श्रावस्ती के दिकौली में घना कोहरा:ठंड बढ़ी, गेहूं की फसल को मिलेगा फायदा

11
Advertisement

श्रावस्ती जिले के दिकौली ग्राम में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। यह गांव थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घने कोहरे के कारण क्षेत्र में ठंडक लगातार बढ़ रही है, जिससे आमजन को ठिठुरन का एहसास हो रहा है। हालांकि, यह कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। स्थानीय किसान बताते हैं कि गेहूं की फसल के लिए कोहरा लाभकारी होता है, क्योंकि इससे फसल में नमी बनी रहती है और विकास बेहतर होता है। कई किसानों ने गेहूं की बुवाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। स्थानीय किसानों अश्विनी कुमार, धीरेंद्र, पंकज, बृजेश, राधे, हरवंश वर्मा, मनीष और दद्दू का कहना है कि जब तक कोहरा छाया रहेगा, तब तक गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा। उनके अनुसार यह मौसम फसल के लिए अनुकूल है और अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ा रहा है।

यहां भी पढ़े:  छावनी पुलिस ने नाबालिग लड़की भगाने का आरोपी पकड़ा:अपहृता बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश, आरोपी को भेजा जेल
Advertisement