बहराइच में इस बार धान की बंपर फसल: अच्छी बारिश से किसानों को मिला फायदा, उत्पादन बढ़ने की उम्मीद – Ramnagar Semra(Nanpara) News

3
Advertisement

इस साल अच्छी बारिश के कारण धान की फसल बंपर हुई है। इससे किसानों को काफी फायदा हुआ है और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। रामनगर सेमरा, नानपारा, हरिहरपुर, नंदा गांव, मंसूख गांव, शीतल गांव, रामनगर, महादेवा और रहीम नगर सहित कई क्षेत्रों में धान की फसल बेहतर स्थिति में है। धान की फसल पानी पर अत्यधिक निर्भर करती है। पर्याप्त बारिश से खेतों में पानी की कमी नहीं हुई, जिससे फसलों को आवश्यक नमी मिली और उनकी वृद्धि अच्छी हुई। किसान जगत राम, गंगाराम, नरेश कुमार और मनीष तिवारी जैसे स्थानीय किसानों ने बताया कि इस बार फसल बहुत अच्छी हुई है। अच्छी फसल से किसानों को आर्थिक लाभ होगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत:हाथ पर बने टैटू से हुई मृतक की पहचान, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement