कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र स्थित बाणगंगा बैराज बांध के पास बाणगंगा नदी में देव दीपावली मनाई गई। इस दौरान स्नान और पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भोर से ही आसपास के कई गांवों जैसे गदकुल, शोहरतगढ़, निबी दोहनी, नारायणपुर, मेडवा, मंगवा, परसोहिया नंकार, कोमर, झरुवा, भेलोजी, खमरिया, पतियापुर, मकदौद और पसीना से लोग समूहों में नदी तट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, दीपदान किया और भगवान शंकर, विष्णु तथा गंगा माता की पूजा-अर्चना की। पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी ने उत्साहपूर्वक इस पर्व में भाग लिया। संध्या के समय नदी तट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। जल में तैरते दीपों का दृश्य मनमोहक था। इस दौरान पूरे क्षेत्र में “हर हर गंगे” और “जय शिव शंकर” के जयकारे गूंजते रहे। उपस्थित श्रद्धालुओं में दिनेश, महेश, सूरज, राजेंद्र, जितेंद्र, धर्मेंद्र, राकेश, विनोद, अजय, मोहित, गोपाल, कमलेश, रीना, पूजा, सीमा, ममता, गीता, सुनीता, आरती, निशा, संध्या और राधा सहित कई अन्य लोग शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए शोहरतगढ़ थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह और निरीक्षक सुबाष यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान और पूजन कराने में सहयोग किया। प्रशासन द्वारा की गई साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था की भी सराहना की गई। देव दीपावली के इस अवसर पर बाणगंगा नदी तट पर श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोगों ने आस्था के साथ स्नान किया, दीपदान किया और मंगलकामनाएं कीं।
बाणगंगा बैराज पर देव दीपावली पर उमड़ी भीड़:शोहरतगढ़ क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, पुलिस रही मुस्तैद
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र स्थित बाणगंगा बैराज बांध के पास बाणगंगा नदी में देव दीपावली मनाई गई। इस दौरान स्नान और पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भोर से ही आसपास के कई गांवों जैसे गदकुल, शोहरतगढ़, निबी दोहनी, नारायणपुर, मेडवा, मंगवा, परसोहिया नंकार, कोमर, झरुवा, भेलोजी, खमरिया, पतियापुर, मकदौद और पसीना से लोग समूहों में नदी तट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, दीपदान किया और भगवान शंकर, विष्णु तथा गंगा माता की पूजा-अर्चना की। पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी ने उत्साहपूर्वक इस पर्व में भाग लिया। संध्या के समय नदी तट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। जल में तैरते दीपों का दृश्य मनमोहक था। इस दौरान पूरे क्षेत्र में “हर हर गंगे” और “जय शिव शंकर” के जयकारे गूंजते रहे। उपस्थित श्रद्धालुओं में दिनेश, महेश, सूरज, राजेंद्र, जितेंद्र, धर्मेंद्र, राकेश, विनोद, अजय, मोहित, गोपाल, कमलेश, रीना, पूजा, सीमा, ममता, गीता, सुनीता, आरती, निशा, संध्या और राधा सहित कई अन्य लोग शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए शोहरतगढ़ थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह और निरीक्षक सुबाष यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान और पूजन कराने में सहयोग किया। प्रशासन द्वारा की गई साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था की भी सराहना की गई। देव दीपावली के इस अवसर पर बाणगंगा नदी तट पर श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोगों ने आस्था के साथ स्नान किया, दीपदान किया और मंगलकामनाएं कीं।









































