श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र स्थित सीताद्वार में पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ हो गया है। विधायक पंडित राम फेरन पाण्डेय ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह मेला आस्था और परंपरा का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, व्यापारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक पाण्डेय ने कहा कि सीताद्वार मेला श्रावस्ती की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है, जो जनपद की समृद्ध विरासत को दर्शाता है। प्रशासन ने मेले में सुरक्षा, यातायात और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सीताद्वार परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की और मनोकामनाएं मांगीं। मेले में धार्मिक आयोजन, झूले, दुकानें और भंडारे लगे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है।









































