बस्ती के रुधौली क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। सीमित मात्रा में उपलब्ध 500 बोरी खाद के लिए हजारों किसान सुबह 4 बजे से ही लंबी कतारों में लग गए। भीड़ इतनी अधिक थी कि सड़कों पर वाहनों की भी लंबी लाइनें लग गईं। किसानों ने वितरण प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया। किसान किशन, अंकित और राजाराम ने बताया कि कुछ लोगों को चेहरा देखकर 20 बोरी खाद दे दी जाती है, जबकि कई किसानों को एक बोरी भी नहीं मिल पाती। किसान हमीदुल्लाह ने कहा कि वे लगातार खाद की किल्लत, कालाबाजारी और ऊंचे दामों से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन समस्याओं के बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस दौरान किसान जबीउल्लाह अमरजीत शेषनारायण सिंह राघवेंद्र आशुतोष, अमरेश सिंह, देवनारायण राजकुमार गायत्री सीतापति अंकित सहित सैकड़ो किसान लाइन लगाकर खाद वितरण का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि लगातार खाद की आपूर्ति हो रही है, लेकिन किसानों का सब्र अब जवाब देता दिख रहा है। कई किसानों का कहना है कि बार-बार लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे नाराज़ हैं। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन पारदर्शी और न्यायसंगत व्यवस्था बनाकर सभी को समान रूप से खाद उपलब्ध कराए, ताकि खेती के सीजन में किसी की फसल प्रभावित न हो। इस संबंध में सचिव विपिन कुमार ने जानकारी दी कि खाद वितरण प्रक्रिया बोर्ड सदस्यों और पंजीकृत किसानों की उपस्थिति में प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया कि लॉटरी सिस्टम के माध्यम से पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण किया जाएगा।








