तेजवापुर में 11 केवीए लाइन फाल्ट: 10 घंटे बिजली गुल रही, सुबह 11 बजे आपूर्ति बहाल – Tejwapur(Bahraich) News

7
Advertisement

तेजवापुर पावर हाउस पर बीती देर रात 11 केवीए लाइन में फाल्ट आने से क्षेत्र में 10-11 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे करीब 30 हजार की आबादी को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सुबह करीब 11 बजे फाल्ट को ठीक किया, जिसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने से तेजवापुर की लगभग 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई। बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को इस दौरान विशेष रूप से परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम किया। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। स्थानीय निवासी भवेश द्विवेदी, रियाज़ अहमद, संजीव मिश्र, सुनील सोनी और अंशु पांडेय ने बिजली विभाग से भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने और बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  रूधौली में बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक:संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया
Advertisement