विधायक ने सीताद्वार में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया:इकौना विकासखंड में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना विकासखंड अंतर्गत सीताद्वार में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामफेरन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय सीताद्वार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यह एकदिवसीय प्रतियोगिता थी। इसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, श्रवण सिंह, रमेश पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य देव शंकर त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति 5.0 अभियान:महिलाओं को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा की जानकारी
Advertisement