मल्हीपुर विद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने दी जानकारी

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देश पर थाना मल्हीपुर की साइबर टीम ने कंपोजिट विद्यालय मल्हीपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान, साइबर टीम के अधिकारियों ने एटीएम फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे विभिन्न साइबर अपराधों से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए। उन्होंने प्रतिभागियों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने और अपना ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी। टीम ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक करने से बचें और हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, जिसे समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े कई वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस पहल का लक्ष्य था कि छात्र-छात्राएं भविष्य में किसी भी डिजिटल ठगी से स्वयं को सुरक्षित रख सकें। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने पुलिस द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।

यहां भी पढ़े:  खेत में काम कर रही मां-बेटे पर हमला:पट्टीदारों ने की मारपीट, छावनी थाने में केस दर्ज
Advertisement