हर्रैया तहसील में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली:अधिकांश सेंटर और आरोग्य मंदिर बंद, मरीज परेशान, CMO ने कार्रवाई के निद्रेश दिए

8
Advertisement

हर्रैया, बस्ती। दैनिक भास्कर ने हर्रैया तहसील के विभिन्न सब-सेंटर्स, एएनएम सेंटरों और आरोग्य मंदिरों का व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था की चिंताजनक तस्वीर सामने आई। अधिकांश केंद्र या तो बंद मिले या वहाँ स्टाफ अनुपस्थित था। कई स्थानों पर मरीज लंबे समय से इंतजार करते दिखाई दिए। जबकि कुछ केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं। हर्रैया ब्लॉक में बेलाड़े और भदवाल स्थित सेंटर पूरी तरह बंद मिले। वहीं दुहवा सब सेंटर का गेट तो खुला था, लेकिन परिसर में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे मरीजों को इंतजार करना पड़ा। इसके विपरीत अमारी आरोग्य मंदिर खुला मिला। यहां सफाई, बिजली और दवाओं की व्यवस्था संतोषजनक मिली, लेकिन पानी की उपलब्धता न होने के कारण शौचालय पूरी तरह बेकार था। सेंटर पर तैनात सीएचओ सुषमा मिश्रा ने बताया पानी और शौचालय की सुविधाएं न होने से स्टाफ और मरीज दोनों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी असुविधाजनक है।” सी एच ओ के साथ ए एन एम नीलम पांडे भी सेंटर पर मौजूद थी। अन्य ब्लॉकों में भी स्थिति बेहद खराब मिली। कप्तानगंज ब्लॉक के पोखरा आरोग्य मंदिर पर ताला लटका मिला। वहीं परशुरामपुर ब्लॉक के मझगांवा माफी, नेदुला, कोहराय और कर्मीपट्टी स्थित सभी केंद्र पूरी तरह बंद पाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों तक स्टाफ के न आने की शिकायतें लगातार बनी रहती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप हो जाती हैं। जब अधिकारियों से इस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि हर्रैया अधीक्षक द्वारा क्लस्टर मीटिंग बुलाई गई थी, जिसके कारण कई स्टाफ मीटिंग में शामिल थे। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएमओ बस्ती डॉ. राजीव निगम ने कहा आपकी पड़ताल में जो भी कमियां सामने आई हैं, वे गंभीर हैं। मैं संबंधित M.O.IC से बात करूंगा और जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन केंद्रों में पानी या अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।” अब देखना है कि प्रशासनिक कार्रवाई कब तक जमीन पर दिखने लगती है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में शादी की तैयारी में लगे तीन लोग घायल:अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
Advertisement