बरावा हरगुन में खुली नाली, बीमारियों का खतरा:घरों के सामने घास उगी, गंदगी से बीमारियों की आशंका

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में घरों के सामने और सड़क किनारे बह रही कच्ची नाली स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस नाली में उगी घास और गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों की आशंका बनी हुई है। यह समस्या श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना और गिलौला ब्लॉक क्षेत्र में आती है। नाली के खुले होने और उसमें जमा गंदगी के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। अश्विनी कुमार, धीरेंद्र, पंकज, बृजेश, छोटू, ननके, हरीश और शिवम सहित कई लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक:नारी सुरक्षा, सम्मान और नए कानूनों की दी जानकारी
Advertisement