सिसई पंडित में बुनियादी सुविधाओं का अभाव:ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर, सड़कें-नालियां भी जर्जर

4
Advertisement

बस्ती जनपद के कुदरहा विकासखंड की ग्राम पंचायत सिसई पंडित बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। गांव में सड़कें, नालियां, इंडिया मार्का हैंडपंप और आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में राधेश्याम के घर से राम बहादुर के घर तक की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। विद्युत पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी हैं। मनोज के घर के सामने लगा हैंडपंप भी खराब है, जिससे पेयजल संकट और गहरा गया है। गांव की नालियां भी बदहाल स्थिति में हैं। शहीद विजय प्रताप यादव स्मारक से बलराम गौड़ के घर तक सड़क किनारे बनी पुलिया टूटकर धंस गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीण नीलेश चौधरी ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। राजबीर गौड़ ने जानकारी दी कि जो इंडिया मार्का हैंडपंप सही स्थिति में हैं, उन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। प्रेम चंद, संजीत, कमलेश, रामजीत, घनश्याम और अनिल सहित कई ग्रामीणों ने इन समस्याओं पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में बाघ के हमले में तीन घायल: पचपकरी गांव में दहशत, वन विभाग और पुलिस मौके पर - Nawabganj(Bahraich) News
Advertisement