वाहन चेकिंग अभियान चलाकर किया गया सघन निरीक्षण: नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई, चालकों को किया जागरूक – Bakuldiha(Nichlaul) News

3
Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर गुरुवार रात परसा मलिक पुलिस ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रमुख मार्गों, कस्बा क्षेत्र और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान के तहत पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालकों के कागजात जांचे। हेलमेट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना, सड़क हादसों को रोकना और जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में डीएम ने इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया:शिक्षण व्यवस्था और सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए
Advertisement