मोबाइल छीनकर टीन की छत पर चढ़ा बंदर, VIDEO: मिहींपुरवा में कार से निकाल कर भागा, 30 मिनट बाद वापस दिया – Mihinpurwa Motipur News

8
Advertisement

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बाजार में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। ये बंदर अक्सर लोगों के मोबाइल छीनकर टीन की छतों पर भाग जाते हैं, जिससे लोगों को अपना मोबाइल वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब चफरिया निवासी वसीम कुरैशी अपनी चार पहिया गाड़ी से बिछिया बाजार पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और उसका शीशा खुला छोड़ दिया, जिसके बाद वे किसी से बात करने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान एक बंदर गाड़ी में घुस गया और वसीम का मोबाइल लेकर टीन की छत पर चढ़ गया। मोबाइल वापस पाने के लिए स्थानीय लोग वसीम की मदद में जुट गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, लोग मोबाइल वापस पाने में सफल रहे।
यहां भी पढ़े:  रूपईडीहा में मिशन शक्ति के तहत बहु-बेटी सम्मेलन: महिलाओं और बालिकाओं को कानून के बारे में जानकारी दी - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement